बेगूसराय : सदर अस्पताल में बना बिहार का पहला सैनिटाइजर टनल
बेगूसराय में लगातार कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से जिले के लोग दहशत में है. जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त दिख रहा है. इस समस्या से निपटने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल के अधिकारियों ने रविवार को ऐसा कदम उठाया है जिससे आमजनों और खासकर कोरोना संक्रमित मरीजों को भी फायदा मिलेगा.
बता दें कि रविवार को बेगुसराय सदर अस्पताल में सैनिटाइजर टनल लगाया गया. यह सुविधा अस्पताल के प्रवेश द्वार पर उपलब्ध कराई गई है. इस संबंध में सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि बिहार में प्रथम स्थान रखने वाले बेगूसराय सदर अस्पताल में सैनिटाइजर टनल लगाया गया है. जिससे न सिर्फ आमजन बल्कि कोरोना संक्रमित मरीजो को भी इससे फायदा होगा.
उन्होंने सैनिटाइजर टनल का महत्व बताते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले लोग प्रवेश के दौरान ही उसे सैनिटाइजर टनल से होकर अस्पताल से निकलने या अंदर जाने के क्रम में सैनिटाइज्ड हो जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि क्वारंटाइन होम में लैब टेक्नीशियन जो स्वेब लेते हैं, उन्हें हमेशा पीपीई किट पहनना पड़ता था जिससे यह परेशानी होती थी कि उसके एक बार यूज होम के बाद दुबारा उसको यूज में नही लाया जा सकता था. इससे बचने के लिए अब एक चेम्बर बनाया गया है जो अंदर और बाहर दोनो तरफ से सैनिटाइज कर दिया जाता है. उसके अंदर पीपी किट पहनने की जरूरत नही पड़ेगी बल्कि सिर्फ मास्क और ग्लब्स से ही काम किया जा सकता.
Comments are closed.