Abhi Bharat

नवादा : डीएम ने किया कोरोंटाइन सेंटर का निरीक्षण

नवादा में शुक्रवार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने जिला के संयुक्त श्रम भवन में स्थित नवस्थापित कोरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.

कोरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों के उपचार को लेकर कर्मियों व चिकित्सकों की चल रही मॉकड्रिल को भी देखा. संयुक्त श्रम भवन परिसर व कोरोंटाइन सेंटर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. डीएम ने कोरोंटाइन सेंटर के निरीक्षण के दौरान वंहा रहें डॉक्टर और कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए.कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कोरोटाइन सेंटर में प्रयुक्त चिकित्सकों को बेहतर व सावधानीपूर्वक कार्य करने को कहा. सेनिटाइजर का छिड़काव करते रहने का निर्देश दिया.

बता दें कि कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए सरकारी तंत्र ने पूरी ताकत लगा दी है. लॉकडाउन के बाद लोगों को शारीरिक रूप से एक दूसरे से दूरी बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उसे किस तरह उपचार दिया जाएगा, इसको लेकर संसाधनों पर ध्यान दिया जा रहा है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.