Abhi Bharat

कैमूर : आदिवासी वनवासी सेवा केंद्र ने सामाजिक दूरी का नमूना पेश करते हुए जरूरतमंदों के बीच किया मास्क व राशन का वितरण

कैमूर में गुरुवार को आदिवासी वनवासी सेवा केंद्र भभुआ के द्वारा जरूरतमंदों के बीच अनाज, राशन और मास्क का वितरण किया गया. जहां लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के निर्देशों का बखूबी पालन भी किया गया.

बता दें कि अनाज व मास्क वितरण के पूर्व लोगों के हाथों को सैनिटाइज किया गया. सबसे महत्वपूर्ण यह कि इस वितरण के दौरान सोशल डिस्टेन्स का बेहतरीन नमूना पेश किया गया. संस्था के कार्यालय के पास स्थित मैदान में निश्चित दूरी पर गोला का चिन्ह बनाया गया था. प्रत्येक गोले के अंदर राशन अनाज की बोरी रख दिया गया। जिसमें चावल, दाल, तेल और मसाले पैक किए गए थे तथा साबुन और मास्क अलग से लोगों को दिया गया. जरूरतमंद गोले में रखे राहत सामग्री ले रहे थे, जिससे सभी लोग एक दूसरे से उचित दूरी बनाए हुए थे.

इस अवसर पर संस्था के सचिव शाहनवाज मंजर ने बताया कि संस्था सरकार के लॉकडाउन का स्वागत करती है और इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों का भी ख्याल रख रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.