नालंदा : लॉकडाउन के कारण सादगीपूर्ण मना भगवान महावीर का 2619वां जन्मोत्सव
नालंदा में भगवान महावीर की जन्म स्थली कुंडलपुर में भगवान महावीर का 2619वां जन्मोत्सव सादगी के साथ मनाया गया. हालांकि भगवान महावीर के 2619वें जन्मोत्सव पर लॉकडाउन रहने के कारण इस बार कोई भी श्रद्धालु यहाँ नही पहुचे. मंदिर के पुजारी शीतल जैन, अभय जैन व प्रतिभा जैन ने ही भगवान महावीर की पूजा अर्चना की.
बता दें कि इस दौरान भगवान महावीर की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराया गया और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया. इस मौके पर अभय जैन ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश को हमलोग पूरी तरह से पालन कर रहे है. मंदिर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नही करने दिया गया है. वैसे तो कुंडलपुर में राज्य सरकार द्वारा महोत्सव का आयोजन करना था मगर इस वार कोरोना वायरस के खतरे के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है, जिसके कारण आज कुंडलपुर में सन्नाटा पसरा हुआ है.
पुजारी ने पूजा के दौरान भगवान महावीर से कामना की कि हमारे देश को कोरोना से जल्द निजात मिले और हमलोग अगले वर्ष महावीर जयंती पूर्व की तरह धूम धाम से मनाए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.