नवादा : प्रधानमंत्री की अपील पर जिलेवासियों ने जलाए दीये, जगजग हुआ शहर
नवादा में रविवार को घड़ी में जैसे ही रात नौ बजा एकाएक घरों की लाइट बंद हो गई. एक क्षण के लिए चारों दिशाओं में कूप अंधेरा छा गया। उसके बाद अचानक चारों तरफ से प्रकाश की अलौकिक छटा बिखर गई. शहर के छत, बालकोनी एवं दरवाजे से दीया, मोमबत्ती एवं फोन की फ्लैशलाइट जलने लगी.
बता दें कि यह प्रकाश नौ मिनट तक जलता रहा, जो कोरोना वैश्विक महामारी के इस जंग में एकता और विश्वास का प्रतीक दिख रहा था. लोग अपने घर के बालकोनी, छत एवं दरवाजे पर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च एवं फोन की फ्लैशलाइट जला रहे थे. वे करोनो वायरस के खिलाफ अपनी एकजुटता को प्रदर्शित कर रहे थे.
उल्लेखनीय हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से लोगों के मन में आए निराशा रूपी अंधकार को दूर करने के लिए प्रकाश पर्व मनाने आह्वान किया था. जिस पर क्या अमीर, क्या गरीब, समाज का हर तबका महिला, पुरुष, बुजुर्ग, युवक-युवती, बच्चे भी अंधेरे से लड़ने के लिए दीया जलाए. आज दीया व मोमबत्ती जलाने पर एक अलग ही नजारा दिख रहा था. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.