बेगूसराय : तब्लीगी जमात से लौटे नौ लोग स्वास्थ्य निगरानी पर, क्वारेन्टाइन के उल्लंघन में पांच पर प्राथमिकी दर्ज, लॉकडाउन का पालन नहीं करने के आरोप में छः गिरफ्तार
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां तब्लीगी जमात से लौटे नौ लोग स्वास्थ्य निगरानी पर रखा गया है, वहीं क्वारेन्टाइन के उल्लंघन में पांच पर प्राथमिकी दर्ज की गयो है जबकि लॉकडाउन का पालन नहीं करने के आरोप में छः लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
बता दें कि डीएम अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर शनिवार को जिला के सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने संबंधित प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों में बनाए गए क्वारेन्टाइन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रवासी मजदूरों के रहने की स्थिति, भोजन की उपलब्धता, स्वास्थ्य जांच आदि समेत अन्य मुद्दों की जांच किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान प्रवासी मजदूरों को प्रोटोकॉल अपनाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही अस्वस्थता की स्थिति में तुरंत केंद्र पर मौजूद पदाधिकारियों, कर्मियों को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.
डीएम ने बताया कि जिले में के 81 विद्यालयों में संचालित क्वारेन्टाइन सेंटर में 1193 प्रवासी मजदूरों को विभागीय निर्देश के आलोक में सुविधा उपलब्ध कराई गई है. बेगूसराय में विदेश एवं अन्य राज्यों से आए 12935 व्यक्ति को चिन्हित किया गया है, ऐसे सभी व्यक्ति को क्वारेन्टाइन में रखा गया है. इनके अनुश्रवण के लिए चक्षु एप में 10627 लोगों का डाटा लोड किया गया है, जिसमें से 6701 का अनुश्रवण एप के माध्यम से किया जा रहा है. शेष का अनुश्रवण दूरभाष के माध्यम से हो रहा है. उन्होंने बताया कि क्वारेन्टाइन अवधि के दौरान प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में पांच व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
वहीं डीएम ने कहा कि तब्लीगी जमात से बेगूसराय लौटे नौ लोगों को चिन्हित कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा सभी की स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है। तब्लीगी जमात से बेगूसराय लौटे जिन लोगों को चिन्हित नहीं किया गया है वे खुद स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में सूचना दें, ताकि निगरानी की जा सके. जिले से अब तक 77 लोगों का सैंपल कोरोना संक्रमण जांच के लिए पटना भेजा गया था, जिसमें से 66 का रिपोर्ट नेगेटिव आया है तथ 11 रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा संचालित दो आपदा केंद्रों पर 1314 प्रवासी मजदूरों को भोजन तथा 263 लोगों को अवासन उपलब्ध कराया गया है. प्रवासी मजदूर कोषांग के माध्यम से 146 व्यक्तियों को मदद पहुंचाई गई है.
डीएम ने बताया कि लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में छः लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. 65 गाड़ियों को जब्त किया गया तथा 81500 रुपए जुर्माना वसूला गया है. जिला नियंत्रण कक्ष लगातार क्रियाशील है तथा नियंत्रण कक्ष के माध्यम से समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री की राष्ट्र के नाम कल किये गये है संबोधन के संदर्भ में जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि 5 अप्रैल 2020 रविवार की रात 9:00 बजे से लेकर नौ बजकर नौ मिनट तक स्वेच्छा पूर्वक केवल घर की सभी लाइटें बंद करते हुए मोमबत्ती, दिया अथवा टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुसार दौरान घरों में कंप्यूटर टीवी रेफ्रिजरेटर एवं एसी बंद नहीं किया जाना है. जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवधि में अस्पतालों और सार्वजनिक सुविधाओं नगर निगम सेवाओं सरकारी कार्यालय पुलिस स्टेशन कारखाना आदि जैसी अन्य आवश्यक सेवाओं की लाइटें भी जलती रहेगी. उन्होंने पुनः लोगों से अपील की है, कि इस आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी कायम रखें तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.