सीवान : कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूकता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने गठित की समिति
सीवान में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सचिव एनके प्रियदर्शी की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण से बचने की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई.
बता दें कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार मंडल कारा, अल्पावास गृह तथा दत्तक केंद्र में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए उन लोगो को जागरूक किया जा रहा है. इस संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय तथा कोआर्डिनेशन कमिटी के सदस्य राजीव रंजन राजू के नेतृत्व में एक समिति बनाई गई है. जो उक्त स्थानों पर जाकर वहां की स्थितियों का आकलन करेगी और जिला विधिक सेवा प्राधिकार को सूचित करेगी.
वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने अपने जिला के सारे पारा लीगल वालंटियर को निर्देशित किया कि भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाकर लोगों को जागरूक करें. विशेषकर जिले मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक बने कोरेंटाइन केंद्र पर जाकर वहां रह रहे पीड़ितों/लोगो की अद्यतन स्थिति से कार्यालय को अवगत करावें. उन लोगो को स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग के सम्बंध में जागरूक करें.
विदित हो कि जिला विधिक प्राधिकार द्वारा लीगल वालंटियर को पूरे जिले में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु पदस्थापित किया गया है. साथ ही साथ उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि वे वस्तुस्थिति की जानकारी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार को निश्चित रूप से नित्य दें.
समीक्षा बैठक में सचिव एनके प्रियदर्शी और अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय एवं अधिवक्ता राजीव रंजन राजू के अलावें कर्मी दीपक कुमार और रंजीत दुबे उपस्थित थे.
Comments are closed.