बेगूसराय : डीएम ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस को अपनाने की लोगों से की अपील
बेगूसराय में प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित रखने का यथा संभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन आमजन के सहयोग के बिना यह कार्य चुनौतीपूर्ण है. जिसको लेकर सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने आम नागरिकों और विशेष तौर पर होम क्वारेन्टाईन में रखे गए लोगों से लॉकडाउन के आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन करने तथा अधिक से अधिक सामाजिक दूरी को अपनाए जाने वाले अन्य प्रोटोकॉल का भी अनुपालन करने की अपील की.
वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि साहेबपुरकमाल प्रखंड से संबंधित एक व्यक्ति कोरोना वायरस से पीडित है. लेकिन ऐसी सूचना है कि कोरोना वायरस पॉजिटिव वह व्यक्ति लंबे समय से मुंगेर में रह रहा था और कोरोना वायरस से प्रभावित होने के बाद वह अपने पैतृक गांव नहीं आया था.
गौरतलब है कि जिले में अब तक छः हजार से अधिक व्यक्तियों को क्वारेन्टाईन में रहने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है तथा ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि आमजनों को अपने घर में रहते हुए भी आवश्यक सामानों की आपूर्ति बाधित नहीं हो. इसी प्रकार आवश्यक वस्तुओं को होने वाले मालवाहक गाड़ियों के परिचालन को भी व्यवस्थित किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त जिले में विभिन्न हिस्सों में स्थानीय विक्रेताओं द्वारा होम डिलीवरी की व्यवस्था करने की अपील के फलस्वरूप कई खाद्यान्न सब्जी फल विक्रेताओं द्वारा मांग के अनुरूप सामानों की होम डिलीवरी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ज्ञान भारती स्कूल एवं बस स्टैंड बेगूसराय में आपदा राहत केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. जहां मुख्य रूप से प्रवासी मजदूरों एवं भिक्षुओं के भोजन एवं आसन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है. इस क्रम में ज्ञान भारती स्कूल एवं बस स्टैंड स्थित आपदा राहत केंद्रों में उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल झारखंड दिल्ली हरियाणा आश्रम उड़ीसा एवं बिहार के कर्म से 190 तथा 300 प्रवासी मजदूरों भोजन एवं आवश्यकतानुसार रहने की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में बेगूसराय जिले के फंसे हुए मजदूरों की सहायता के लिए जिले में प्रवासी गठित सहायता कोषांग माध्यम से सौ से अधिक व्यक्तियों को संबंधित राज्य प्रशासन के द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है. विभिन्न प्रखंडों में प्रशासन के द्वारा खाद्यान्न दुकानों की जांच की जा रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.