बेगूसराय : जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर, कोरोना जांच के लिए भेजे गए सभी सातों संदिग्धों रिपोर्ट आयी निगेटिव
बेगूसराय में कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा पूरी तरह चौकस नजर आ रहे हैं. लगभग 48 घंटे बाद आई जांच रिपोर्ट के बाद जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है.
बताते चलें कि सात व्यक्तियों का कोरोना वायरस सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था, और सभी के रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं. यहां संक्रमण से संबंधित एक भी मामला अब तक सामने नहीं आया है. यह जानकारी डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने शनिवार को पत्रकारों को दी. डीएम ने बताया कि गुरुवार की शाम बछवाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक तथा रात में साहेबपुर कमाल की एक महिला की मृत्यु हो गई थी. लोगों ने इसे कोरोना से संबंधित संदिग्ध मौत बताया था. लेकिन मृत्यु के बाद दोनों व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गए और दोनों के रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं.
इससे पूर्व भी पटना भेजे गए पांच व्यक्तियों का सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आया है. प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 15 लोगों को भर्ती कराया गया है. जबकि विदेश एवं बाहर से आए लोगों की संख्या चार हजार से अधिक हो गई है तथा सभी को होम क्वारेन्टाइन में रखा गया है. डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 एवं लॉकडाउन से उत्पन्न स्थितियों की लगातार समीक्षा की जा रही है. सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. अयोध्या उच्च विद्यालय, ज्ञान भारती स्कूल एवं बस स्टैंड के रैन बसेरा में आपदा राहत केंद्र का संचालन किया जा रहा है. इसके माध्यम से प्रवासी मजदूर एवं शिक्षकों को आवासन एवं भोजन इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे बेगूसराय के मजदूरों के साथ जिला में प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग का गठन किया गया है. जिसके नोडल पदाधिकारी श्रम अधीक्षक को बनाया गया है. इस कोषांग के द्वारा देश में लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में मजदूरों के फंसे होने की स्थिति में उनसे संपर्क कर सूचना प्राप्त किया जाएगा. जिससे कि राज्य स्तर पर ऐसे मजदूरों के लिए संबंधित राज्य में आवासन एवं भोजन इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराया जा सके.
इसके अतिरिक्त जिले में खाद्य एवं आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराया जा रहा है. होम क्वारेन्टाइन के लिए चिन्हित व्यक्ति के भी बाहर घूमने की सूचना मिल रही है, जो गलत हैं. ऐसे व्यक्ति घर में भी इधर-उधर ना जाएं, सतर्कता बरतें तथा कोरोना वायरस से संबंधित सभी निर्धारित प्रोटोकॉल और आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन करें. वहीं ने जिलाधिकारी ने आज शाम बस स्टैंड, बेगूसराय स्थित आपदा राहत केंद्र का निरीक्षण किया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.