नालंदा : लॉकडाउन को न मान सड़क पर घूम रहे बाइक चालकों के ट्रैफिक डीएसपी ने काटा चालान
नालंदा में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए मंगलवार को ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह स्वयं सड़क पर उतर कर अनावश्यक वाहन चलाने वालों को ट्रैफिक नियमों का पालन करवाते दिखे.
वहीं उन्होनें बताया कि सरकार के आदेश के बाद भी अनावश्यक लोग सड़क पर मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे हैं. बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों को नियम के तहत फाइन किया जा रहा है, ताकि लोग लॉकडाउन का पालन कर सकें.
उन्होंने कहा कि अभी भी लोग लॉकडाउन का मतलब नहीं समझ पा रहे हैं और बिना काम के सड़कों पर इधर-उधर घूम रहे हैं. इसी के तहत बिहार शरीफ के अस्पताल चौक पर मोटरसाइकिल वालों का फाइन काटा गया और लोगों से अपील की गई कि आप अपने अपने घर पर ही रहें, बिना काम के घर से ना निकले. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.