Abhi Bharat

कैमूर : बाहर से आये लोगों को गांव वालों ने नहीं दी गांव में एंट्री, सदर अस्पताल में स्वास्थय परीक्षण के बाद लोग पहुंचे अपने घर

कैमूर में सोमवार को कोरोना वायरस को लेकर भभुआ सदर अस्पताल में ओपीडी के नीचे कोरोना वायरस जांच शिविर लगाया गया. जिसमें एक सौ से अधिक लोगों की जांच की गई. ये सभी लोग भभुआ थाना के अलग-अलग गांवो के थे जो कि मुंबई से या बाहर से आए थे.

बता दें कि जांच कराने आये लोगों का कहना था कि बाहर से आने के बाद गांव वाले उनको गांव में घुसने नहीं दिए. गांव वालों ने कहा जो कोरोना वायरस चला हुआ है उससे सभी लोग डरे हुए हैं. इसी के चलते गांव वालों ने किसी भी बाहर से आए हुए व्यक्ति को घर पर या गांव में आने नहीं दिया. उन्होंने कहा पहले अपनी जांच कराओ उसके बाद ही घर पर आना. इससे परेशान सभी बाहर से आए हुए लोग अपनी जांच कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे.

हालांकि जांच में किसी में भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया. जांच कराने के बाद सभी लोग खुशी-खुशी गांव के लिए निकल पड़े. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.