बेगूसराय : लॉकडाउन में फंस गये गिरिराज सिंह, चाह कर भी नहीं पहुंच पा रहें अपने संसदीय क्षेत्र
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय को मिस कर रहे हैं. दिल्ली से लेकर बिहार तक हुए लॉकडाउन में गिरिराज सिंह फंस गये हैं. वे पिछले कुछ दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रहे हैं. अपना दर्द गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर बयां किया है.
बेगूसराय सांसद ने ट्वीटर पर लिखा है कि बेगूसराय का सांसद बनने के बाद पहली बार इतना अंतराल हुआ है बेगूसराय जाने में. दिल्ली में संसदीय/मंत्रालय के काम कर रहा हूं एवं आपकी-अपनी स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु सार्वजनिक जगह जाने से परहेज़ कर रहा हूं। उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लॉकडाउन में सहयोग करें, सार्वजनिक जगह ना जाए और अपने बीमारी के लक्षण ना छुपाए. साथ में गिरिराज सिंह ने वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होनें दिल का भावनाओं को व्यक्त किया है.
बता दें कि गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में खासे सक्रिय रहने वाले सांसदों में से एक हैं. वे जब भी मौका मिलता है बेगूसराय दौरे पर निकल जाते हैं. बेगूसराय में वे सीधे तौर पर स्थानीय लोगों के संपर्क में रहते हैं. लेकिन इन दिनों कोरोना के खौफ और पूरे देश में लगभग लॉक डाउन वाली स्थिति के बीच वे अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रहे। लेकिन उन्होनें कहा कि ये जरूरी भी है. ऐसी संकट की घड़ी में सार्वजनिक सभाओं से परहेज की जरूरत है. उन्होनें लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहकर खुद को सुरक्षित रखने की अपील भी की है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.