Abhi Bharat

सीवान में पीएम आवास योजना के तहत 4813 लोगों का बनेगा आवास, 3724 लाभुकों को प्रथम क़िस्त का हुआ भुगतान

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने मंगलवार को जिले के दरौंदा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से जन संवाद की. सांसद ने ग्रामीण जनता के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा की और उन्हें उससे मिलने वाले लाभों की जानकारी दी. सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि गरीब, दलित, पिछड़ा, वंचित और शोषितों को वाजिब सम्मान मिले. इसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा इस वर्ष को गरीब कल्याण का नाम दिया गया है. उन्होंने कहा की केंद्र सरकार द्वारा राज्य में गरीब,मजदुर, पिछड़े और शोषित, वंचित दलित, महादलित लोगों के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है.

बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के 19 प्रखंडो में गरीब परिवारों को आवास बनाने के लिए डीआरडीए द्वारा 4813 लोगों का लक्ष्य रखा गया है. इसमें सबसे अधिक बड़हरिया प्रखंड में 671 तो सबसे कम हसनपुरा प्रखंड में 101 लोगों का आवास निर्माण होगा. जीईओ टैग 4613 लोगों को किया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आंदर में 206, बड़हरिया में 671, बसंतपुर में 149, भगवानपुर हाट में 322, दरौली में 353, दरौंदा में 179, गोरियाकोठी में 300, गुठनी में 247, हसनपुरा में 101, हुसैनगंज में 182, जीरादेई में 168, लकड़ीनवीगंज में 440, महाराजगंज में 304, मैरवा में 166, नौतन में 115, पचरूखी में 201, रघुनाथपुर में 222, सिसवन में 297 और सीवान सदर में 190 लोगों के आवास का निर्माण किया जायेगा.

वहीं ग्रामीण इलाकों में आवास निर्माण के लिए लाभूकों के खाते में राशि भेजने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. अभी तक 77.37 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि मिल चुकी है. प्रत्येक लाभुक को 50 हजार रूपये की राशि भेजी गई है. इनमें से अभी तक 3724 लाभुकों के खाते में रुपए चले गए हैं जो कि कुल 18.62 करोड़ रुपए हैं. आंदर में 184, बड़हरिया में 600, बसंतपुर में 104, भगवानपुर हाट में 264, दरौली में 261, दरौंदा में 127, गोरियाकोठी में 165, गुठनी में 205, हसनपुरा में 60, हुसैनगंज में 143, जीरादेई में 158,लकड़ी नाविगंज में 344, महाराजगंज में 226, मैरवा में 138, नौतन में 103, पचरुखी में 163, रघुनाथपुर में 108, सिसवन में 199 और सीवान सदर में 172 लोगों के आवास निर्माण के लिए राशि दी गई है. शेष वंचित लाभुकों के खाते राशि भेजने की प्रक्रिया चल रही है. तीन किश्तों में 1.20 लाख की राशि प्रत्येक लाभुक को आवास निर्माण के लिए मिलेगी. कार्य शुरू होने के बाद दूसरी किस्त में 40 हजार रुपया का भुगतान किया जाएगा. इस राशि से छत तक का निर्माण कार्य पूरा कर लेना होगा. उसके बाद अंतिम किस्त के रूप में 30 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा. इससे आवास निर्माण का प्लास्टर और पेंट आदि करना होगा.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को आवास निर्माण कराए जाने को लेकर यह राशि निर्धारित की गई है. भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा इस राशि का निर्धारण किया गया है. केंद्र सरकार ने 2022 तक सभी को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत 2018 से 2019 तक एक करोड़ की आवश्यकता होगी इसके लिए सामाजिक, आर्थिक और जाति आधारित जनगणना 2011 में आवास विहीन चिन्हित परिवारों की सूची तैयार की गई है.

 

You might also like

Comments are closed.