नालंदा : निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने पर महिलाओं ने अबीर गुलाल लगाकर मनाया जश्न
निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने के बाद महिलाओं और युवतियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. बिहारशरीफ के बिचली खंदक पर स्थित गणेश गली मोहल्ले में महिलाओं और युवतियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा खुशी का इजहार किया.
इस मौके पर महिलाओं ने बताया कि देर से ही सही मगर उन चारों दरिंदे को फांसी की सजा मिली. इनलोगों को फांसी की सजा मिलने से लोगों को न्यायालय के प्रति विश्वास बढ़ा है और जो भी इस तरह की हरकत करता है उन्हें सबक मिल सकेगा.
महिलाओं ने कहा कि इसके पूर्व हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया था. उस वक्त भी हमलोगों को कभी खुशी मिली थी और आज जब उन चारों को फांसी पर लटकाया गया तो और खुशी मिली है. इस तरह के पापियों को इसी तरह की सजा मिलनी चाहिए तभी बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लग सकता है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.