कैमूर : विधायक और केंद्रीय मंत्री बन एसपी को फोन कर दी धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां एसपी दिलनवाज अहमद को मोबाइल पर धमकी भरे कॉल्स आये हैं. मामले में पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि एसपी के सरकारी मोबाइल नम्बर पर ये कॉल्स आये हैं. जिसमे शराब के साथ पकडे गए दो आरोपियों को छुड़ाने के लिए उन्हें धमकी दी गयी. एक बार भोजपुर के संदेश विधायक संजय यादव के नाम पर तो वहीं दुबारा केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के घर के नाम पर उन्हें कॉल आया. अचानक से इस तरह कॉल्स आने पर पहले तो एसपी कुछ समय के लिए कन्फ्यूज हो गए. लेकिन बाद में जब दोनों कॉल्स को ट्रेस किया गया तो पता चला कि अधौरा थाना के बडवान कला गांव के नगीना सिंह के फोन से उन्हें कॉल फोन किया गया है. जिसकबद पुलिस ने नगीना सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके पास से एक रायफल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए.
गौरतलब है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बडवान कला के जंगल में देशी शराब बनाई जा रही है. जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब की सामग्री को नष्ट किया और 20 लीटर शराब बरामद करने के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया. उसी को लेकर गांव के ही नगीना सिंह ने कभी विधायक तो कभी केंद्रीय मंत्री बनकर कर एसपी को फोन कर पकड़े गए दोनो आरोपियों को छोड़ने की बात कहते हुए कार्रवाई करने की धमकी दी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.