Abhi Bharat

बेगूसराय : कोरोना के नाम पर व्यापार चलाने वालों पर चिकित्सक ने जताई आपत्ति

बेगूसराय में जय मंगला क्लिनिक बेगूसराय के निदेशक व चिकित्सक डॉ राहुल कुमार ने कोरोना के नाम पर व्यापार चलाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि क्या है कोरोना वायरस, को समझने की जरूरत है. कोरोना के नाम पर दहशत पैदा कर व्यापार का रूप दिया जा रहा है और 20 रुपये की मास्क 15 गुनी कीमत पर बेची जा रही.

हैण्ड सैनिटाइजर को लोग अमृत समझ कर मनमानी दर पर खरीद रहे. खास बात यह है कि इस डर को धंधा बना कर पूरा बिज़नेस चल रहा है. मास्क, सैनिटाइजर और तरह- तरह के आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एलोपैथिक से ले कर विभिन्न प्रकार की दवाओं का.उन्होंने कहा है कि भारत एक ऐसा देश है जहां के लोग भाव प्रधान, तर्क और विवेक का कम से कम इस्तेमाल करते हैं. यहाँ कोई भी अफवाह फैला दीजिए व्यपार चल पड़ेगा. गोमूत्र पार्टी तक का आयोजन किया जा रहा है, कोरोना के ठीक करने के नाम पर.

डॉ राहुल का कहना है कि एक ऐसा वायरस जो फ्लू की तरह का लक्षण उत्पन्न करता है. कॉमन कोल्ड जैसा यानि सर्दी, खांसी, बुखार, आमतौर पर सूखी खांसी, ब्लड टेस्ट में लिम्फोसाइट की मात्रा कम हो जाती है. कभी-कभी साँस लेने में भी तकलीफ होती है. इसकी अभी कोई दवा नही है. अभी सिम्प्टोमैटिक एंड सेेपोर्टिव ट्रीटमेंट किया जाता है. यह वायरस एनिमल में पाया जाता था. अभी जम्प करके यानि आदमी और जानवर के क्लोज इंटरेक्शन की वजह से आदमी में आया है. उन्होंने कहा कि अब ह्यूमन स्ट्रैंड का रूप धारण कर आदमी से आदमी में फैल रहा है, खांसी-छींक के माध्यम से. इसकी अभी कोई वैक्सीन नही बनी है.

उन्होंने कहा कि ऐसी मेंं सवाल उठता है कि अब उपाय क्या है. इससे बचने के लिए हाथ, चेहरे को साफ रखे. सबसे अच्छा तरीका है कि हाथ और चेहरे को साबुन और पानी से साफ करें. मंहगे सैनिटाइजर से कोई विशेष लाभ होगाऐसा नहींं है. आपका पॉकेट जरूर ढीला हो जाएगा. मास्क का प्रयोग सिर्फ वेलोग करे जिन्हें छींक, जुकाम, सर्दी, बुखार हो, आमलोगों को मास्क की आवश्यकता नहींं है. जिन्हें कोई लक्षण नही है वो मास्क के लिए मारा-मारी न करे. मास्क को हर छः घंटे बाद बदलना होता है. उसको हैंडल करने व डिस्पोज़ करने का तरीका है. सब सही ढंग से नहींं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सबलोग मास्क पहनेंगे तो जिन्हें इनकी सबसे ज्यादा जरूरत है यानि जो सस्पेक्टेड मरीज है या हेल्थ केयर वर्कर है उनके लिए उपलब्ध नहींं हो पाएगा. तो सबसे जरूरी है कि यदि आपको फ्लू कॉमन कोल्ड के कोई लक्षण नहींं हैं और आप ऐसे कोई एरिया में ट्रेवल नहींं किये हैं, जहाँ कोरोना बहुत अधिक फैला हो तो आप बिलकुल न घबराये. हैण्डवाश साबुन पानी से करते रहे. फ्लू के मरीज से सुरक्षित दूरी रखें. ताजे फल- सब्ज़ी का सेवन करे. कोई ऐसे एरिया में विजिट का प्लान न बनाये जहांं कोरोना के केस मिल रहे हो. मास्क के लिए परेशान न हो. किसी भी तरह की दवाई ,रस, मूत्र और कई तरह के प्रोडक्ट जो मार्किट में बिक रहे उस पर भरोसा न करें. किसी भी तरह की परेशानी या कोई सवाल मन में हो तो निकट के योग्य डॉक्टर से सलाह ले. फेसबुक और व्हाट्सएप पर जो ज्ञान दिया जा रहा हो उनसे बचें. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.