Abhi Bharat

नालंदा : रोटरी क्लब के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना वायरस के प्रति दी जानकारी

नालंदा में शनिवार को कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य रोटरी क्लब ऑफ बिहार शरीफ द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर लोगों को इस वायरस के प्रति सुरक्षा और बचाव की जानकारी दी गयी.

इस मौके पर शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ श्याम नारायण प्रसाद ने कहा कि इस वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा को लेकर सभी शैक्षणिक संस्थान सिनेमा हॉल पर आदि को 31 मार्च तक बंद करा दिया गया है. सरकार का यह कदम सराहनीय है मगर लोगों ने इस वायरस के प्रति बहुत सारी भ्रांतियां हैं कि सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी है ऐसा नहीं है.

उन्होंने कहा कि मास्क वैसे लोगों को पहनना है जिनमें वायरस के संभावित लक्षण पाए जाते हैं. हमारे देश की 125 करोड़ की आबादी में मात्र 83 लोगों में यह वायरस पाया गया है. सजगता ही इस वायरस से बचने का मुख्य उपाय है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.