Abhi Bharat

नालंदा : कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

नालंदा में कोरोना वायरस को लेकर जहां जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं जिले में स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट पर है.

बिहारशरीफ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उदय कुमार ने बताया कि अस्पताल परिसर में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां पीईपी मास्क किट, सैनिटाइजर, थर्मामीटर समेत अन्य सामग्री उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही यहां रोस्टर के आधार पर चिकित्सकों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

डीएस ने बताया कि यदि किसी भी मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण भी पाए जाते हैं तो उन्हें सर्वप्रथम यहां जांच करने के बाद हायर सेंटर पर भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां काम करने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच भी मास्क उपलब्ध कराए गए हैं और मास्क पहनकर ही उन्हें सदर अस्पताल में रहने की इजाजत दी गई है. उन्होंने बताया कि लोगों में इस वायरस के प्रति कई तरह की भ्रांतियां हैं इसको लेकर सतर्कता और स्वच्छता ही इस वायरस से बचाव के उपाय है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.