Abhi Bharat

दिल्ली : निर्भया कांड के आरोपियों की फांसी एकबार फिर टली, अब नई तिथि को जारी होगा डेथ वारंट

निर्भया कांड से जुड़ी बड़ी खबर है. जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा चौथे आरोपी पवन की दया याचिका को खारिज करने और सुप्रिम कोर्ट द्वारा फांसी की सजा को उम्र कैद में बदलने की सुधारात्मक याचिका को खारिज कर दिए जाने के बाद भी एकबार फिर से चारों आरोपियों की मंगलवार 03 मार्च को तय फांसी की तिथि टल गई है. अब एकबार फिर से नई तिथि को चारों का डेथ वारंट जारी होगा.

कानून के जानकारों के मुताबिक जेल मैन्यूअल के अनुसार, कोर्ट की कार्रवाई समाप्त होने के बाद 14 दिनों के बाद ही फांसी की सजा दी जाती है. लिहाजा, कानूनी दांव पेचों का फायदा उठाकर चारों आरोपी एकबार फिर अपनी मौत की तिथि को टालने में कामयाब रहे हैं. वहीं इस बात की जानकारी सोमवार को खुद आरोपियों के वकील ने भी मीडिया के समक्ष दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज किया जाने के बाद दिल्ली के पटियाला कोर्ट हाउस ने मंगलवार को तय चारों की फांसी पर रोक लगा दी है.

बता दें कि निर्भया कांड से चर्चित इस मामले में 16 दिसंबर 2012 की रात दिल्ली में छः लोगों ने चलती बस में 23 वर्षीय पैरामेडिकल की छात्रा से निर्ममता पूर्वक बलात्कार किया था और फिर उसे बस से सड़क पर फेंक दिया था. बाद में 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. राम सिंह नाम के एक आरोपी ने तिहाड़ जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. वहीं आरोपियों में शामिल एक नाबालिग को तीन साल तक किशोर सुधार गृह में रखने के बाद रिहा कर दिया गया था. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.