दिल्ली : निर्भया कांड में राष्ट्रपति ने चौथे आरोपी पवन की दया याचिका को किया खारिज, कल सुबह दी जाएगी फांसी
इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से है, जहां चर्चित निर्भया कांड के आरोपी पवन की दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दिया है. इसके साथ ही अब चारों आरोपियों की फांसी की सजा सुनिश्चित हो गई है. कल यानी 3 मार्च 2020 मंगलवार की सुबह 6:00 बजे चारों आरोपियों को फांसी पर लटका दिया जाएगा.
बता दें कि निर्भया कांड के चारों आरोपी फांसी की सजा से बचने के लिए लगातार कानूनी दांवपेच कर अपनी मौत को टालते आ रहे थे. जिस क्रम में चौथे आरोपी पवन द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष दया याचिका दायर की गई थी, जिसे सोमवार को महामहिम ने खारिज कर दिया. वहीं बीते शुक्रवार को पवन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में भी क्यूरेटिव पिटिशन यानी सुधारात्मक याचिका दायर की गई थी जिसे भी एससी ने खारिज कर दिया है, जिसके बाद अब चारों की मौत की सजा सुनिश्चित हो गई है जो कल यानी मंगलवार की सुबह 6:00 बजे निर्धारित है.
उधर, सूत्रों की माने तो चारों को फांसी पर लटकाने वाले जल्लाद का नाम भी पवन है, जिसने कल ही जेल में फांसी का ट्रायल भी किया और रस्सी से बने फंदे की जांच की. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.