सहरसा : एटीएम से रुपये चोरी मामले में दो गिरफ्तार, सात लाख 60 हजार रुपये बरामद

सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जहां पुलिस ने महज कुछ ही घंटे में एटीएम चोरी की घटना खुलासा करते हुए चोरी की रकम बरामद करने के साथ दो चोरों को गिरफ्तार भी कर लिया.
मामला सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक के समीप को है, जहां बीती देर रात केनरा बैंक के एटीएम से 10 लाख रुपये की चोरी की घटना हुई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा आज सुबह सदर थाना को इसकी सूचना दी गई. इस चोरी की घटना में पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि एटीएम में पैसा डालने वाले राईटर सेफ गार्ड के कर्मी ने ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसका खुलासा बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर किया.
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि राईटर कंपनी के दो कर्मी लल्लू मालाकार व दूसरा दिलीप कुमार इस घटना में शामिल थे. वहीं इस मामले में संलिप्त एक और कर्मी फरार बताया जा रहा है. एसपी ने बताया कि आज सुबह आमजनों के द्वारा सदर थाना को सूचना प्राप्त मिली थी कि तिरंगा चौक के समीप एक एटीएम से चोरी की घटना हुई है. वहीं सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई थी जांच के क्रम में एटीएम में पैसा डालने वाले राइटर सेफगार्ड के ही दो कर्मी इस घटना में संलिप्त है पूछताछ के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया जिसके बाद उसके घरों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एटीएम से लूटे गए 10 लाख में से सात लाख साठ हजार रुपय की बरामदगी की गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि इस मामले में एक और व्यक्ति संलिप्त है उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.