कैमूर : नियोजित शिक्षकों ने मैट्रिक परीक्षा में शामिल नहीं होने का किया ऐलान
कैमूर में 17 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा का बहिष्कार कर हड़ताल पर जाने की घोषणा करने वाले नियोजित शिक्षक अपनी इस निर्णय पर अडिग हैं. शनिवार को प्रेसवार्त्ता कर नियोजित शिक्षकों ने बताया कि उनका निर्णय अडिग और अटल है, वे मैट्रिक की परीक्षा में शामिल नहीं होंगे.
बता दें कि नियोजित शिक्षक संघ ने बैठक कर एलान किया कि हम मैट्रिक परीक्षा के कार्य नहीं करेंगे. साथ ही जनगणना और बीएलओ के कार्य का भी बहिष्कार करेंगे. नियोजित शिक्षकों ने अपनी निर्णय के आशय का शिक्षा विभाग को लिखित पत्र भी दिया.
भभुआ शिक्षक संघ कार्यालय में बैठक कर शिक्षकों ने बताया कि 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. जब तक सरकार हमारी बातें और मांगे नहीं मानेगी हम हड़ताल जारी रखेंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.