Abhi Bharat

सीवान : मैट्रिक परीक्षा को लेकर डीएम ने की प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक

सीवान में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सफल संचालन को लेकर शनिवार को जिला परिषद सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सुश्री रंजीता ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया.

ब्रीफिंग के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा कराने की जिम्मेवारी प्रशासन की है, इसके लिए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और कर्मी अपने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते हुए स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि सीवान जिले में इसके लिए 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 36 परीक्षा केंद्र सदर अनुमंडल सीवान एवं सात परीक्षा केंद्र महाराजगंज अनुमंडल में बनाए गए हैं.

डीएम ने कहा कि सभी प्रतिनिधि दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन में अधीक्षक एवं शिक्षकों की अहम जिम्मेदारी है. सभी अधिकारी एवं कर्मी परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय उनकी तलाशी लेंगे तत्पश्चात प्रवेश पत्र देखकर उन्हें अंदर जाने देंगे. महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षक एवं महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा ही की जाए. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि कोई परीक्षा कोई परीक्षार्थी मोबाइल, ब्लूटूथ, पुस्तक, कैलकुलेटर एवं कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करें. साथ ही कोई भी वीक्षक परीक्षा कार्य से संबंधित कागजों के अतिरिक्त अन्य कागजात एवं मोबाइल लेकर न जाएं. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थल पर समय पहुंचना सुनिश्चित करेंगे.

डीएम ने बताया कि विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू है. 13 भ्रमणशील (गश्ती) दंडाधिकारी, नौ जोनल दंडाधिकारी एवं चार सुपर जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. सभी भ्रमणशील दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी परीक्षा केंद्रों का नियमित अंतराल पर निरीक्षण करते रहेंगे. इसके लिए गश्ती दंडाधिकारी कम से कम तीन बार, जोनल दंडाधिकारी कम से कम दो बार एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी कम से कम एक बार संबद्ध परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे.

गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक दो पारियों में ली जाएगी. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है, जिसके लिए 0614-242000 नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है.

You might also like

Comments are closed.