Abhi Bharat

बेगूसराय : दिल्ली में हार को मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कार्यकर्ताओं के अति उत्साहित होने का परिणाम

बेगूसराय में भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की हुई हार तथा सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर अपनी बात रखी है. गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली विस चुनाव में हार का होना भाजपा कार्यकर्ताओं की अति उत्साहित होना है. वहीं उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बूथ पर नहीं जाने की वजह से भी हार की हुई है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि जो आतंकवादी को समर्थन देता है वह उतना ही गुनाहगार है, जितना कि आतंकवादी. देश में सीएए को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत नहीं जो सीएए को वापस ले, क्योंकि लोग वोट की लालच में शाहीनबाग का समर्थन कर रहे हैं. हम वोट के आगे नहीं झुकते, राष्ट्र हमारे लिए सर्वोपरि है.

उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध भारत के जनमत का विरोध है. लोकतंत्र में लोकसभा, विधानसभा में जो पास हो जाता है वही कानून होता है. आज लोकसभा में बहस कर सीएए को पास किया है, जो सीएए का विरोध कर रहे हैं वह संसद का विरोध कर रहे हैं. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.