कैमूर : नहाने के दौरान नदी में डूबकर मजदूर की मौत
कैमूर में शनिवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के लबेदाहा दुर्गावती नदी में डूबने के कारण एक मजदूर की मौत हो गयी. नहाने के क्रम में यह हादसा हुआ. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ पिंगरी गाँव थाना कुंडा के मुनेश गौतम का पुत्र अखिलेश गौतम (25) के रूप में हुई जो लबदेहा के सरोज सिंह के ईंट भट्टे पर कार्य करता था.
बताया जाता है कि मृतक अखिलेश गौतम ईंट ढुलाई का कार्य रोज की तरह समाप्त कर नहाने के लिए पास स्थित नदी में गया हुआ था. उसके साथ उसके साथी भी नहाने गए थे. इसी क्रम में अखिलेश गौतम नदी में छलांग लगाकर नहाने लगा. वह पानी की गहराई को भाप नही सका तब तक उसके मित्रो ने खोजबीन किया तो पता चला कि नदी में डूब रहा है. उन लोगों ने भी उसे बचाने का काफी प्रयास किया. लबदेहा गाँव के ही दीनानाथ मलाह ने पानी में डुबकी लगाकर शव को किसी तरह से बाहर निकाला.
मजदूर के डूबने की सूचना मिलते ही नरहन जमुरना पंचायत के मुखिया डॉ संजय सिंह व भट्टा मालिक सरोज सिंह सहित लोगों की भीड़ नदी के पास जुट गई. लेकिन जबतक लोग पहुंचे मकदूर की डूबकर मौत हो चुकी थी. वहीं किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच स्थिति का जायजा लिया और पुलिस ने कागजीय औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.