कैमूर : पहाड़ी पर बकरी चराने के दौरान पैर फिसलने से गिरा युवक
कैमूर के भगवानपुर में पहाड़ी पर बकरी चराने के दौरान पैर फिसल कर गिरने से एक बकरी पालक बुरी तरह से घायल हो गया. घटना भगवानपुर के शुक्ल मड़ईया पहाड़ी व तोड़ी दनवा पहाड़ी के बीच की है. घायल बकरी पालक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी रामभरथ पटेल का 40 वर्षीय पुत्र छोटेलाल पटेल के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि घायल बकरीपालक भगवानपुर के शुक्ल मड़ैया पहाड़ी एवं तोड़ी दनवा पहाड़ी के बीच पहाड़ी पर शनिवार की दोपहर में बकरी चराने गया था. इसी बीच उसका पैर फिसल कर नीचे गिर गया उसके साथ पत्थर भी उसके पैर पर आ गिरा. जिसमें उसकी दोनों पैरों में चोट लगा है. घायल के दाहिने पैर की तीन जगह हड्डी टूट गया है. पहाड़ी से नीचे गिरने के बाद जब घायल ने चिल्लाकर बचाओ बचाओ कही तो पास के खेत में काम कर रहे विकास सिंह कुशवाहा सहित अन्य लोग पहुंचकर पहाड़ी के पास से घायल को खाट पर टांग कर लोगों की मदद से भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
जहां डॉ जॉनी द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार किया गया. डॉ जॉनी ने बताया कि घायल के दाहिने पैर में तीन जगह जी टूट गई है. साथ ही दोनों पैरों में चोट लगी है. प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल को भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.