सहरसा : कम्युनिस्ट पार्टी ने महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर दिया धरना

सहरसा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार को संविधान बचाओ देश बचाओ के बैनर तले कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चौक पर एक दिवसीय धरना दिया.
धरना को संबोधित करते हुए सीपीआई के नेता ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि एनआरसी और सीएए के नाम पर प्रधानमंत्री और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने देश को बाँटने का काम किया, इस देश को बांटना बंद करे.
उन्होंने ने कहा कि यह सरकार देश को रोजगार से हटा कर धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं. साथ ही इन्होंने कहा कि यह जो सरकार काला कानून को लाएं हैं. सिर्फ तो सिर्फ एससी/एसटी और अल्पसंख्यक को टारगेट कर देश को धर्म के नाम पर बाँटने का जो काम कर रहे हैं. उसको मोदी सरकार धर्म को बांटना बंद करें. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.