Abhi Bharat

कैमूर : बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न

कैमूर में मंगलवार को राज्य भर में आयोजित बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अपने नियत समय से परीक्षा शुरू होकर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा के लिए जिले भर में कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

बता दें कि बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में हुई. जिले के कुल 9 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किये गए. जिला प्रशासन ने परीक्षा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी, जिस कारण परीक्षा बिल्कुल कदाचार मुक्त संपन्न हुई.

गौरतलब है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी मात्रा में दण्डाधिकारी और पुलिस बलो की तैनाती की गई थी. वहीं विभाग के गाइड लाइन पर अभ्यर्थियों को जूते और जुराबें उतार कर परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया गया. परीक्षा में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक समान ले जाना भी वर्जित रहा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.