कैमूर : सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति अब किन्नर करेगें लोगों को जागरूक
कैमूर में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति अब किन्नर लोगो को जागरूक करेंगे. जिसको लेकर सोमवार को दोस्ताना सफर के कलाजत्था को कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि जिलें में गाँव-गाँव घुमकर नुक्कड नाटक के माध्यम से किन्नर बाल विवाह, दहेज प्रथा और जल जीवन हरियाली योजना के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे. वहीं किन्नरों का कहना था कि बिहार सरकार के दौरा महिला विकास निगम के तहत लोगो को समाज में पूरानी कुरीतीयों के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है.
इस मौके पर कैमूर डीएम ने बताया कि आज कलाजत्था को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो लोगो को बाल विवाह, दहेज प्रथा और जल जीवन हरियाली योजना को लेकर लोगो को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे जिलें में यह कलाजत्था जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.