नालंदा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकली जागरूकता रैली
नालंदा में शनिवार को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बिहारशरीफ के समाहरणालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को नालंदा के उप विकास आयुक्त राकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि रैली में नव मतदाताओं के अलावे बच्चों और दिव्यांगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त राकेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बहुत बड़ा महत्व है. मतदाता के एक वोट से सरकार बनती और गिर सकती है.
उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर वोटरों को जागरूक करने की जरूरत है. इसी को लेकर आज यह जागरूकता रैली निकाली गई है. रैली में जिला स्वीप आइकॉन आशुतोष कुमार मानव के अलावे कई लोग मौजूद रहें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.