Abhi Bharat

कैमूर : एनएच-2 पर भीषण जाम की समस्या से लोग परेशान, विभाग बना उदासीन

कैमूर में इन दिनों एनएच-2 पर भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. जाम इतनी भीषण हो जा रही है कि उत्तर प्रदेश के बोर्डर एरीया कर्मनशा से लेकर रोहतास के बोर्डर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग जा रही है. इस जाम में एम्बुलेंस, स्कूल बस और यात्री बसे घण्टों फंसी रह जा रही हैं.

बता दे कि 28 दिसम्बर को एनएच-2 पर कर्मनशा नदी के पास पुल टूट गया. जिसके बाद डायवर्सन बनाया गया. जिसको 13 जनवरी को खोला गया है. उसके बाद नदी पर वाहनो को धीमी रफ्तार से पार किया जा रहा है, जिसको लेकर प्रतिदिन एनएच-2 पर जाम लग जा रही है.

इस जाम से सबसे बड़ी समस्या स्कूली बच्चों, मरीज और यात्रियों को हो रही है. चालको ने बताया कि हम छः दिन से जाम में फसे हुए है तो किसी ने बताया कि ट्रक पर सब्जी लदी हुई है जो खराब होने लगी है. किसी को दिल्ली तो किसी को पंजाब जाना है. वहीं इतने जाम के बाद भी एनएचएआई और जिला परिवहन विभाग कोई ठोस कदम नही उठा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.