नालंदा : मानव श्रृंखला को लेकर छात्र जदयू ने की कार्यकर्त्ताओं की बैठक
नालंदा में पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक कुरीतियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवाह्न पर मानव श्रृंखला के निर्माण में हिस्सा लेकर लोगों से समर्थन की मांग की गई है. जिसको लेकर गुरुवार को छात्र जदयू द्वारा कार्यकर्त्ताओं की बैठक आयोजित की गई.
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धनंजय देव पटेल ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवाह्व पर बनने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. हम लोग गांव-गांव जाकर लोगों को इस मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे ताकि 19 जनवरी को बनने वाला जमानत श्रृंखला ऐतिहासिक बन सके.
बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा, बाल विवाह व शराब जैसी समाजिक कुरीतियों को लेकरआगामी 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है.
Comments are closed.