चाईबासा : रामतीर्थ में हर्षोल्लास के साथ मकर पर्व हुआ सपन्न, हजारों श्रद्धालुओं ने वैतरणी नदी में लगाई आस्था की डुबकी
चाईबासा में मंगलवार को झारखंड ओडिशा सीमा के बीच भगवान राम का रामतीर्थ स्थली के वैतरणी नदी क्षेत्र में स्थित रामतीर्थ में सबसे बड़े पर्व मकर के पावन अवसर पर अहले सुबह लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र बैतरणी नदी मे डुबकी लगाई.
श्रद्धालुओं ने रामतीर्थ धाम, नीलकंठ सँगम, केसरकुंड, एंव जैंतगढ़ बैतरणी घाट पर पवित्र स्नान किया. श्रद्धालुओं ने स्नान के समय वैतरणी मे मकर पीठा कि विसर्जन किया. सूर्यदेव को अर्पण कर पित्रों को मोक्ष प्राप्ति की कामना की. स्नान के पश्चात लोड़ी जलाई. दही चूड़ा, तिलकुट व गुड़ पीठा का सेवन कर बुजुर्गों से आशिर्वाद लेने के पश्चात दान पुन्य कर मन्दिरों मेविशेष पूजा अर्चना किए. इस अवसर परभक्तों ने भगवान शिव के चरणों मे बेल पत्ता, भांग और दूध चढ़ा कर अपनी मनो कामना पूरी करने की प्रार्थना की. रामतीर्थ मन्दिर मे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
बता दें कि श्रद्धालुओं ने रामेश्वरम शिव मन्दिर मे पूजा करने के साथ सीताराम मन्दिर, श्रीराम जी के पदचिन्ह, जगन्नाथ मंदिर, माँ पार्वती, श्री गणेश, बजरंबली आदि के मन्दिरों मे भी पूजा अर्चना किए. वहीं लोक आस्था के पर्व में श्रद्वालुओं के साथ पूजा अर्चना करने पहुंची भगवान रामतीर्थ धाम सिंहभूम की सांसध गीता कोड़ा व जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सोनाराम सिंकु मकर संक्रांति के अवसर पर रामतीर्थ पहुंची सांसद गीता कोड़ा और जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू को मेला कमेटी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. सभी श्रद्धालुओं के साथ मंदिर में सांसद गीता कोड़ा और विधायक सोनाराम सिंकु ने पूजा अर्चना की. बाद में लोगों से मिले और मकर की हार्दिक शुभकामनाएं सबको दी. निशुल्क चिकित्सा शिविर में सांसद गीता कोड़ा और विधायक सोनाराम सिंकु ने लोगों के बीच में दवाओं का किया वितरण.
बाद में मकर संक्रांति के अवसर पर सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु पहुंचे कातीकोड़ा वहां भी मंदिर में पूजा-अर्चना की लोगों से मिले. जहां मेला आयोजन समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सांसद और विधायक का स्वागत किया गया. आयोजन समिति के मंच से सांसद और विधायक ने लोगों को मकर की शुभकामनाएं दी. वहीं मेला में सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतेजाम थी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था का निरिक्षण जगन्नाथपुर एसडीओ स्मृती कुमारी द्वारा किया गया.
Comments are closed.