बेगूसराय : हथियार और गांजा के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय पुलिस के लिए आज का दिन उपलब्धि भरा दिन रहा जहां विभिन्न थाना क्षेत्र से पांच अपराधी के साथ दो किलो गांजा, दो देसी कट्टा, छः जिंदा कारतूस और लूटी हुई दो मोटर साइकिल एवं 15 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया.
बता दें कि बेगूसराय में बीते दिनों हुई लूट की घटना को का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने टीम गठित कर अपराधियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी थी. इस संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित कर एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि बीते सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ संदिग्ध बाइक सवार अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बलिया एसडीपीओ एवं थाना अध्यक्ष बलिया टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने की रणनीति तैयार की. जिसमें पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि इस दौरान वहां से एक अपराधी भागने में सफल हो गया गिरफ्तार आरोपी से एक लोडेड देसी कट्टा एवं बाइक को सीज कर लिया गया. दोनों आरोपी सोनू एवं मोनू नयागांव थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. एसपी ने बताया कि फरार अपराधी के घर छापामारी के दौरान भारी मात्रा में लूट के मोबाइल एटीएम कार्ड पुलिस ने बरामद किया है, जो अलग-अलग क्षेत्रों से लूटा गया है. पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल, बरौनी थाना क्षेत्र के जीरोमाइल, एफ सी आई थाना क्षेत्र में हुई पेट्रोल पंप पर मारपीट एवं लूट की घटना सहित लोहिया नगर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं चिन्हित जगह छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोलोडेड देशी कट्टा लूटी हुई बाइक दो किलो गांजा एवं 6 जिंदा कारतूस के साथ5 अपराधी को गिरफ्तार किया है.
एसपी अकाश कुमार ने कहा कि पांच लोग हैं जो कि विभिन्न जगहों पर जाकर लूट एवं छिनतई की घटना को अंजाम देता है. इनके अलावा तीन लोग और है जो उसके गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. पुलिस इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रही है.
Comments are closed.