सीवान राम जानकी मंदिर पर हंगामा, मुहल्लेवासी और मंदिर के पुजारी भीड़े
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर में शुक्रवार की रात मोहल्ले वालों और मंदिर के पुजारी के बीच जमकर हंगामा हुआ. लोग मंदिर के पुजारी को मंदिर की कैम्पस के निजी संपत्ति के रूप में इस्तेमाल किये जाने से नाराज थे. मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर नगर थाना पुलिस को पहुंचना पड़ा.
बताया जाता है कि शुक्रवार की रात नौ बजे के करीब मोहल्ले की कुछ औरते मंदिर के कैम्पस में टहलने के लिए गयी लेकिन कैम्पस के गेट पर ताला लगा था. जिससे महिलाएं नाराज हो गयी. उन्होंने मंदिर के पुजारी अरुण त्रिपाठी को भला बुरा कहना शुरू कर दिया. महिलाओं की आवाज सुन मौके पर पहुंचे अरुण त्रिपाठी भी महिलाओं से उलझ गये. जिसके बाद महिलाओं ने अपने अपने घर से परिजनों को भी बुला लिया.परिजन वहां पहुँच पुजारी से भीड़ गये और फिर सबके बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी. लोगों का आरोप था कि पुजारी मंदिर के कैम्पस को सार्वजानिक स्थल के बजाये निजी संपत्ति घोषित करने में लगे हैं और वहां दिन में भी ताला लगा कर गेट को बंद कर देते हैं. वहीं लोगों के हंगामे की खबर सुन मौके पर नगर थाना पुलिस भी पहुँच गयी. पुलिस के पहुँचने के बाद लोगों ने अपना हंगामा खत्म किया और अपने अपने घर चले गये.
गौरतलब है कि शहर के दाहा नदी पुलवा घात स्थित राम जानकी मंदिर शुरू से विवादित रहा है. वहां जमीन को लेकर स्थानीय लोगों के बीच पहले भी गोलीबारी तक हो चुकी है.
Comments are closed.