चाईबासा : सांसद व विधायक ने ग्रामीणों के बीच किया कंबल का वितरण
चाईबासा में इन दिनों पड़ रहे कड़ाके की ठंड़ और शीतलहरी से बचने के लिए पश्चिमी सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा व जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सोनाराम सिंकु द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय के मालूका व तोड़िगहातु तथा निश्चिंतपुर के पंचायत के 310 ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद व विधायक के द्वारा इस सराहनिय कार्य को लेकर आशीर्वाद दिया और जमकर स्वागत भी किया.
इस दौरान ग्रामीणों नें अपनी अपनी सम्मस्याओं को भी रखा. वहीं ग्रामिणों को सांसद गीता कोड़ा और विधायक सोना राम सिंकु ने समस्याओं समाधान करने का भी आश्वसान दिया. ज्ञात हो कि मालूका एवं सोसोपी में सांसद श्रीमती गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा बुजुर्ग ग्रामीण के बीच ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया.
मौके पर साथ में मुख्य रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, तोड़ागहातु पंचायत के मुखिया बिणा केराई, आमोद साव, पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार सिंह, अफताब आलम, बीरबल हेस्सा, राजु गोप बैजनाथ बोबोंगा, बोनीपास पूर्ती, प्रेम गोप, पोरेस गोप, सनातन सिंकू , राजू हेम्ब्रम, श्रीराम लामाय, जग्गू केराई व सतीश तिरीया सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
Comments are closed.