Abhi Bharat

नालंदा : शिक्षा विभाग द्वारा लुई ब्रेल की मनायी गयी 211वीं जयंती

नालंदा में शनिवार को शिक्षा विभाग द्वारा बिहार शरीफ नालंदा कॉलेज परिसर में बीएड के छात्र-छात्राओं के बीच ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुई ब्रेल की 211वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई.

इस मौके पर कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष सह प्रभारी प्राचार्य ए क कक्षप ने बताया कि लुई ब्रेल दृष्टिहीन जनों के लिए भगवान से बढ़ कर काम किये हैं. इस लिपि के जरिए दिव्यांगजन अपनी अंधकारमय जीवन को प्रकाशमय कर सकते हैं और कई लोगों ने इस लिपि के जरिए दृष्टिहीनता को पीछे छोड़ते हुए हर मुकाम को प्राप्त किया है. इसलिए इनके जीवन की बातें हम लोगों के लिए अनुकरणीय है.

इस मौके पर शिक्षा विभाग के कई कर्मी और पदाधिकारी मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.