बेगूसराय : झोपड़पट्टी के बच्चों की दी जा रही निःशुल्क शिक्षा, एसडीपीओ ने पहुंच दी सबको नव वर्ष की शुभकामनाएं
बेगूसराय में बद से बदतर जीवन में बसर कर रहे झोपड़पट्टी के बच्चों को एक नया जीवन दिशा देने के लिए एक अनोखे पहल की शुरुआत की गई है.
बता दें कि यहां के लगभग डेढ़ सौ बच्चों को पिछले सात महीनों से निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है. इस दौरान इस कार्य से प्रभावित होकर सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा ने झोपड़पट्टी में पल रहे सैकड़ों बच्चों को अपनी ओर से नववर्ष की शुभकामना देने निशुल्क शिक्षा केंद्र पहुंच गए. उन्होंने बच्चों से कविता सुनकर खुश हुए और उन्हें बधाई दी.
इस दौरान एसडीपीओ ने बताया कि जिले में यह एक अनोखी पहल है, इस तरह की पहल सभी जिलों में नहीं देखा जाता. उन्होंने केंद्र का संचालन कर रहे डॉ राहुल कुमार समेत अन्य सभी लोगों को धन्यवाद दिया. वहीं उन्होंने प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया.
Comments are closed.