बेगूसराय : जन वितरण प्रणाली में व्याप्त अनियमितता और कालाबाजारी के खिलाफ विकासशील इंसान पार्टी ने खोला मोर्चा
बेगूसराय में रविवार को जन वितरण प्रणाली में व्याप्त अनियमितता और कालाबाजारी के खिलाफ विकासशील इंसान पार्टी ने वीरकुंवर सिंह चौक से ट्रैफिक चौक तक आक्रोश मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया.
मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि बेगूसराय में जन वितरण प्रणाली पूरी तरह से फेल हो चुकी है. गरीबों का निवाला कालाबाजारी की भेंट चढ़ रहा है. एमओ से सांठगांठ करके डीलर गरीबों का अनाज बेच देते हैं. राशन लेने जाने वाले लाभुकों को कभी फिंगरप्रिंट नहीं मिलने के नाम पर और कभी आधार नंबर का मिलान सही नहीं होने के नाम पर रोज दौड़ाया जाता है. परेशान होकर लाभुक राशन की उम्मीद छोड़ देते हैं. उनके हिस्से के राशन की कालाबाजारी कर दी जाती है. राशन नहीं मिलने से लाभुकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर होंगे. सभा की अध्यक्षता युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नीरज कुमार ने कीl सभा का संचालन पल्लू कुमार ने किया.
मौके पर पंकज राम, अर्जुन राम, रामाशंकर महतो, रामनिवास पासवान, फुलेना साहनी, शेखर सिन्हा, करण सिन्हा, आशीष कुमार, सुरेश कुमार, नवीन कुमार, नयन कुमार, अमित कुमार व रत्नेश कुमार के साथ दर्जनों विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.