नालंदा : मुफ़ीदुल इस्लाम के बैनर तले एनआरसी और सीएए का विरोध
नालंदा में एनआरसी और सीएए के विरोध में बिहार शरीफ के भैंसासुर मोहल्ले में से मुफीदुल इस्लाम के बैनर तले सैकड़ों अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मार्च निकालते हुए नागरिकता संशोधन कानून का विरोध जताया.
इस मौके पर मार्च का नेतृत्व कर इंजीनियर अली अहमद ने कहा है कि केंद्र की सरकार इस काला कानून को लाकर पाकिस्तान के मंसूबे को बढ़ावा देने का काम कर रही है. पाकिस्तान हमेशा चाहता है कि भारत के लोग आपस में मिलजुल कर ना रहे. हमेशा दंगा फसाद होते रहे.
उन्होंने कहा कि इस कानून को लाकर केंद्र की सरकार ने पाकिस्तान के मंसूबे को बढ़ावा देने का काम किया है. इसे जल्द से जल्द सरकार को वापस ले लेना चाहिए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.