चाईबासा : मतगणना की सारी तैयारियां पूरी, सीसीटीवी की निगरानी में होगी मतों की गिनती
चाईबासा में शनिवार को शहर के महिला कॉलेज स्थित प्राचार्य कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में जिले के आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत माहथा, उप निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की एवं मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय भी उपस्थित रहें.
मतगणना परिसर के अंदर मोबाइल का प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने बताया कि जिले में मतगणना कार्य की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मीडिया के माध्यम से उन्होंने सभी अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधियों को यह सूचित किया है कि मतगणना परिसर में मोबाइल का उपयोग पूरी तरह से वर्जित रहेगा, इसलिए किसी व्यक्ति को मोबाइल लेकर परिसर के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. यह आदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा तय मानदंडों के अनुसार निर्गत किया गया है. यह आदेश सभी मतगणना कर्मियों पर भी लागू होगा. परिसर के अंदर ईटीपीबीएस स्कैन के लिए नियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी स्कैनिंग कार्यों के लिए ही सिर्फ मोबाइल का प्रयोग करेंगे.
मतगणना परिसर में प्रवेश करने हेतु उपयुक्त पहचान पत्र किया गया है निर्गत
प्रेस वार्ता में उपायुक्त ने जानकारी दिया कि महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के मतगणना कर्मी, प्रशासनिक पदाधिकारी, अभ्यर्थी एवं उनके चुनावी अभिकर्ता और परिसर के अंदर विधि व्यवस्था में नियुक्त सभी लोगों को सफेद रंग का पहचान पत्र उपलब्ध करवाया गया है. इसके साथ ही मतगणना कक्ष में जाने वाले राजनीतिक दलों के मतगणना प्रतिनिधियों हेतु रंगीन पहचान पत्र निर्गत किए गए हैं. इन सभी का प्रवेश द्वार जिला अपर उपायुक्त आवास की तरफ निर्मित प्रवेश द्वार से होगा. मीडिया कर्मियों को निर्वाचन आयोग के तरफ से उपलब्ध प्राधिकार पत्र उपलब्ध करवाया गया है यह सभी लोग महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार से ही परिसर के अंदर आएंगे.
मतगणना तिथि को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगा मतगणना का कार्य
उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि मतगणना तिथि को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित मतगणना कक्ष में प्रातः 8:00 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा. मतगणना का कार्य सर्वप्रथम पोस्टल बैलट की गणना से प्रारंभ होगा, तत्पश्चात मशीनों से गिनती प्रारंभ की जाएगी. उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलट की गणना का कार्य संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर होगा. ईटीपीबीएस के माध्यम से प्राप्त पोस्टल बैलट को स्कैन करने हेतु निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी विधानसभा क्षेत्र में अलग से सहायक निर्वाची पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में 14 टेबल मतगणना कार्य के लिए रखे गए हैं. इसमें 52 चाईबासा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में 21 राउंड, 53 मंझगांव (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में 20 राउंड, 54 जगन्नाथपुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में 17 राउंड, 55 मनोहरपुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में 19 राउंड एवं 56 चक्रधरपुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में 17 राउंड की मतगणना होगी.
वहीं आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि झारखंड विधानसभा निर्वाचन 2019 के निमित्त आगामी 23 दिसंबर को होने वाली मतगणना कार्यों के लिए जिले में सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही चाईबासा के महिला कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर आवश्यकता अनुसार पुलिस बल तैनात किए गए हैं. जिला पुलिस बल के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि पूरा मतगणना परिसर सीसीटीवी निगरानी में कैद रहेगा. इस कार्य को बेहतर बनाने हेतु मतगणना परिसर के अंदर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जहां से सीसीटीवी के माध्यम से पूरे परिसर पर निगरानी रखी जाएगी. इस नियंत्रण कक्ष में सतत निगरानी हेतु दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी को भी तैनात किया गया है. आरक्षी अधीक्षक इंद्रजी माहथा ने बताया कि परिसर में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्ति तीन स्तर के जांच घेरे से गुजरेंगे. जिले में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षर से संयुक्त रूप से आदेश निर्गत किए गए हैं. नियंत्रण कक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारी के टेबल पर तत्काल सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु वायरलेस सेट की व्यवस्था की गई है. मतगणना परिसर में प्रवेश स्थानों पर डीएफएमडी की स्थापना की गई है, परिसर में आने वाले महिला कर्मी या अभ्यर्थी या राजनीतिक प्रतिनिधियों के जांच हेतु एचएफएमडी के साथ महिला पुलिसकर्मी को भी तैनात किया गया है सारी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप किया गया है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.