सहरसा : कोशी नदी के केनाल में डूबने से चार बच्चियों की मौत
सहरसा से बड़ी खबर है. जहां जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के दीबरा गांव के समीप कोशी नदी के केनाल में पांच बच्चियां डूब गई जिसमें चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. वहीं एक बच्ची को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है. हादसे की खबर जंगल में लगे आग की तरह इलाके में फैल गई जिसके बाद देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
बता दें कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से चार बच्चियों का शव बरामद कर लिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है. मरने वालों में अंजली कुमारी उम्र-13 वर्ष, अभिलाषा कुमारी उम्र-12 वर्ष, कोमल कुमारी उम्र-12 वर्ष व प्रीति कुमारी उम्र-13 वर्ष शामिल है. सभी मृतक नौहट्टा थाना क्षेत्र के दीबरा गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं.
वहीं मौके पर पहुंचे नौहट्टा प्रखण्ड के अंचल निरीक्षक राम पुकार सिंह ने बताया कि दीबरा गांव की पांच बच्चियां ड्रेनेज केनल के समीप साग तोड़ने के लिए गई थी. इसी दौरान कैनल में पैर फिसल गया जहां सभी बच्चियां डूब गयीं. जिसमें चार की मौत हो गई और एक को जिन्दा बचा लिया गया है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने बाद सरकारी प्रावधान के तहत मृतक परिजन को सहयोग किया जाएगा. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.