बेगूसराय : पुलिस ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच किया निःशुल्क कंबल का वितरण
बेगुसराय पुलिस न सिर्फ चुस्त दुरुस्त लॉ एन्ड आर्डर को लेकर गंभीर है बल्कि पीड़ित मानवता की सेवा को भी अपना धर्म समझती है. जिसका जीता जागता उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला. जहां मानवता दिखाते हुए देर रात्रि में पुलिस ने बेगुसराय रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन एवं एनएच 31 किनारे बसे गरीब और कड़ाके की ठंड से ठिहुरते सैकड़ो जरूरतमंद लोगो के बीच कंबल का वितरण किया.
बेगुसराय पुलिस द्वारा आम लोगो के लिए हमदर्द बनने का ये प्रयास न सिर्फ दूसरे लोगो के लिए उदाहरण बन गया है. बल्कि पुलिस की छवि को बदलने का काम भी किया है. बेगुसराय पुलिस की इस संवेदनशीलता की आज हर तरफ चर्चा हो रही है.
वहीं पुलिस की इस पहल से न सिर्फ आम लोगो ने राहत की सांस ली बल्कि पुलिसवाले भी संतुष्ट नज़र आये.
इस मौके पर सदर डीएसपी राजन सिन्हा और नगर थाना प्रभारी अमरेन्द्र झा ने कहा कि बेगुसराय पुलिस के द्वारा ऐसी कार्रवाई लगातार चलाई जाएगी ताकि गरीबों के बीच एक पुलिस की छवि बनी रहे. इनका मानना है इससे आम लोगो मे पुलिस की छवि भी बदलेगी. बहरहाल, बेगूसराय पुलिस द्वारा बिना किसी समारोह के निहायत ही जरूरतमंदों को ठंड से निजात दिलाने की ये कोशिश सामुदायिक पुलिसिंग का न सिर्फ एक बेहतरीन उदाहरण है बल्कि इस ओर बढ़ता हुआ एक कदम भी है. इससे साबित होता है कि पुलिस की कोशिश है कि आम लोगो के बीच न सिर्फ पुलिस की छवि बदले बल्कि लोग पुलिस फ्रेंडली भी बने. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.