Abhi Bharat

सीवान : एसपी ने स्कूली बच्चों को बताये साइबर क्राइम से बचने के गुर

सीवान के महाराजगंज में नया बाजार स्थित उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल सह इंटर कालेज में बुधवार को सेमिनार का आयोजन हुआ जिसका उद्धाटन एसपी नवीन चन्द्र झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यालय के बच्चो व बच्चियों को संबोधित करते हुए साइबर अपराध और सोशल मीडिया पर अपराध से बचने के लिए उपाय भी बताया.

एसपी ने कहा कि आज के परिपेक्ष्य में साइबर अपराध से बचाव हम सभी के लिए आवश्यक है. उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन, सोशल मीडिया, फेसबुक आदि से दूर रहने की सलाह देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के मध्यम से आजकल बच्चियों को निशान बनाया जाता है. नई तकनीक द्वारा हैकर आसानी से बच्चों को अपना शिकार बना लेते हैं तथा उन्हें ब्लैकमेल कर उनका शोषण करते हैं. ऐसे किसी भी अपराध से बचने के लिए उन्होंने 100 नंबर डायल करने तथा विशेष परिस्थिती में अपने नंबर पर फोन करनें की बात बच्चो से कही.

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान खास तौर से बच्चियों को किसी भी अपरिचित व्यक्ति से फोन, फेसबुक आदि से सतर्क रहनें की सलाह दिया. एसपी ने इस दौरान बच्चो को एटीएम के इस्तेमाल के भी तरीके बताए. वहीं एसडीओपी हरीश शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम के संबंध में कईं अहम जानकारी को बच्चो एवं बच्चियों को साझा किए तथा इससे बचने की जानकारियां दी.

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रवेश पांडेय, प्रबंधकारणी सदस्य ई प्रमोद रंजन ने भी सभा को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम से बचाव के कई उपायों को बच्चो के बिच रखा. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक स्वर्गीय उमाशंकर प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ. वहीं कार्यक्रम का संचालन अमरेन्द्र कुमार सिंह व धन्यावाद ज्ञापन वरिय शिक्षिका पार्वती राय ने किया.

इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद कलिम, मधु द्विवेदी, रश्मि सिंह, अरविंद शर्मा, राजकिशोर कुमार, अलका रंजन, दीनानाथ पांडेय, संजीत द्विवेदी व मंकेश्वर पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. (शाहिल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.