Abhi Bharat

सीवान के जीरादेई में नये भारत का मंथन संकल्प से सिद्धि विषय पर परिचर्चा आयोजित

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के जीरादेई स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गुरूवार को क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार दरभंगा द्वारा नये भारत का मंथन संकल्प से सिद्धि विषय पर विशेष विस्तार कार्यक्रम के तहत परिचर्चा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन स्थानीय जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा और उप विकास आयुक्त राज कुमार ने सयुंक्त रूप से किया.

कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, मसोडी (ताईक्वान्डो), ममस फलावर के बच्चियों के द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, आराध्या चित्रकला के द्वारा लाइव चित्रकारी हुयी. वहीं बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नीतु नवगीत ने राष्ट्रीय गीतो के द्वारा लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. इस मौके पर इंडो गल्फ सोशल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सभी प्रतिभागियों को मैडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम स्थल पर बुधवार को हुए कबड्डी व पेन्टिंग प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया. उक्त स्थल पर जीविका की दीदी और ग्रामीणों के द्वारा मोफलर पर कढ़ाई भी की गयी जिसे सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा रक्षा मंत्रालय को भेजा जायेगा.

इस अवसर पर निदेशक क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय विजय कुमार, जिला जन्सम्पर्क पदाधिकारी मेधावी, जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्रशे खर राय, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी शमशी अहमद खॅा, भाजपा पूर्व महामंत्री सरोज सिंह राणा, लोजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि बिनोद तिवारी, विन्डो गल्फ सोशल एन्ड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष कुतुबुददीन अहमद, सचिव सरवर जमाल, उपाध्यक्ष परवर आलम, स्वतंत्रता सेनानी मुंशी प्रसाद सिंह, सिनियर डिविजनल कॉमरसियल मैनेजर सोनपुर दिलीप कुमार, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किसलय किशोर, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, सेवा निवृत सेना श्याम बहादुर यादव, लाल बाबू प्रसाद, महात्मा सिंह, स्थानीय सहयोगी आकाश कुमार, गुडडु कुमार व डॉ सुधीर कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरूष उपस्थित थे. वहीं मंच संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गयास अख्तर द्वारा किया गया.

You might also like

Comments are closed.