Abhi Bharat

सीवान : पैक्स चुनाव को लेकर मतगणना सहायक व पर्यवेक्षकों को मिला प्रशिक्षण

चमन श्रीवास्तव

सीवान जिले के वीएम उच्च विद्यालय में नोडल केंद्र व्यवस्थापक राकेश कुमार की उपस्थिति में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति पैक्स चुनाव 2019 को लेकर रविवार को मतगणना सहायक व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण के तहत दूसरे दिन 115 पर्यवेक्षकों व 351 मतगणना सहायकों को मतगणना से संबंधित पूर्ण व गहन जानकारी दी गई. मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार, रितेश कुमार, अमित कुमार वर्मा, प्रकाश कुमार व सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना टेबुल के लिए एक मतगणना पर्यवेक्षक तथा तीन मतगणना सहायक नियुक्त होंगे.

मतपेटी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया मतपेटी पर लगी मुहर यथावत है व उनमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. यदि मतपेटी का पेपर सील क्षतिग्रस्त हो तो उस मतपेटी को नहीं खोला जाएगा. पुन: सीलबंद कपड़े या थैले में लपेटकर रख देना होगा. ऐसे मतपेटी को जांच के बाद ही खोल कर उसकी गिनती होगी. अध्यक्ष पद के मतों की गिनती के बाद ही सदस्यों के मतों की गिनती होगी. इसमें लाल रंग के मतपत्र अध्यक्ष के लिए, नीला रंग अनुसूचित जाति एवं जनजाति, काला रंग अत्यंत पिछड़ा वर्ग, हरा रंग पिछड़ा वर्ग एवं नारंगी रंग सामान्य पदों के लिए है. मतगणना करने के कर्म में वैध या अवैध मतों पर जानकारी दी गई.

मतगणना हेतु 50-50 की संख्या में मतपत्रों का बंडल पदवार रंग के अनुसार बंडल बनाना, रद्द मतों की पहचान करना, सही मतपत्रों को पहचान कर बंडल बनाना आदि तथ्यों पर चर्चा की गई. इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर विकास, दत्ता रविंद्र किशोर, निशिकांत श्रीवास्तव, संतोष कुमार, वीरेंद्र प्रकाश, ध्रुवजी प्रसाद, गुंजन श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, सीमांत दूबे, सोमेश्वर दुबे, अनीश कुमार, आशुतोष कुमार, रजनीश मिश्रा, प्रेम कुमार सोनी, गुलाम कादिर, सियाशंकर सिंह आदि ने प्रशिक्षण दिया.

You might also like

Comments are closed.