नवादा : समाहरणालय कर्मी के सरकारी आवास से 25 हजार नकद समेत जेवरातों की चोरी
सन्नी भगत
नवादा में चोरों ने एक लिपिक की सरकारी आवास को निशाना बनाया है. जहां शनिवार की देर शाम घर में घुस कर लाखों रुपये के जेवरात व नगदी लेकर चंपत हो गए. पीड़ित अनुरागिनी कुमारी समाहरणालय में स्थापना विभाग में लिपिक के पद पर पदस्थापित है. वहीं सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित लिपिक अनुरागिनी कुमारी के सरकारी आवास में चोरी व प्रखंड कार्यालय परिसर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
लिपिक ने बताया कि कुछ निजी काम से बैंक गई थी वहीं बंद घर देख चोरों ने देर शाम मेरे आवास में घुस कर अंदर से दरवाजा बंद कर जमकर उत्पात मचाया. वापस आने पर देखा कि घर में रखा सारा सामान तितर-बितर था. कमरे में रखा अलमीरा भी खुला हुआ था और अलमारी के लॉकर में रखें 25 हजार रुपये नगद व मंगलसूत्र, दो सोने का चेन, कान की बाली गायब थे. चोरी की गई जेवरात की कीमत तकरीबन एक लाख रुपये बताई गई है.
तत्काल इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई. वहीं मौक़े पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. एएसआई संतोष पासवान ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. पूछताछ से ऐसे प्रतीत होता है कि किसी जानकार का का इसमें हाथ हो सकता है, ऐसे जाँच जारी है.
Comments are closed.