नालंदा : एचडीएफसी बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
प्रणय राज
बिहारशरीफ रामचंद्रपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में शुक्रवार को रेडक्रोस की मदद से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी जेपी अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
एसडीओ ने बैंक द्वारा किए जा रहे इस तरह के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर दिए हुए इस रक्त से किसी मरीज की जान बचाई जा सकती है. जो कि बहुत जरूरी है. अमूमन यह देखा जाता है कि लोग रक्तदान के प्रति कई तरह की भ्रांतियां मन में पाले रहते हैं. मगर रक्तदान करने से उनके शरीर पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ता है. वहीं शाखा प्रबंधक प्रेमजीत कुमार पाठक ने बताया कि बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह के फर्स्ट फ्राइडे को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
वही बिहारशरीफ के महल पर निवासी प्रभात कुमार रोमियो ने 55वीं बार रक्तदान करके लोगों को रक्तदान के प्रति एक मिसाल दिया. प्रभात की मानें तो वे 18 वर्ष की उम्र से अब तक 55 बार रक्तदान कर चुके हैं. वे हर तीन माह पर रक्तदान करते हैं. इस मौके पर रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, बैंक के डिप्टी मैनेजर धीरज कुमार, सहायक संजीव कुमार, मुकेश कुमार व नंदलाल कुमार के अलावे कई कर्मी मौजूद थे.
Comments are closed.