Abhi Bharat

रामगढ़ : मांडू विस के निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा के बागी नेता कुमार महेश सिंह वोट के लिए कर रहे हैं डोर-टू-डोर जनसंपर्क

खालिद अनवर

https://youtu.be/bYWesaUJO6U

रामगढ़ में पार्टी से टिकट नही मिलने के कारण बीजेपी के वरीय कार्यकर्ता सह सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह बागी होते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने मांडू विधानसभा से मैदान में उतरे हैं. कुमार महेश सिंह जनता के समक्ष अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए डोर-टू-डोर घूम रहे हैं और अपने सभा को संबोधित करते हुए जनता से चुनाव जीतने के बाद मूलभूत सुविधाओं को धरातल में उतारने का वादा कर रहे हैं.

शुक्रवार को उन्होंने www.abhibharat.com के संवादाता से खास बातचीत की. उनका कहना है कि सारे पार्टी चुनाव में स्टार प्रचारक को ला रहे हैं, लेकिन मेरा स्टार प्रचारक मेरी जनता है. मैं निर्दलीय चुनाव लड़ने मैदान में उतारा था मुझे सर्वदलीय जनता ने बना दिया. निश्चित रूप से चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का विकास करने में कोई भी कसर नही छोडूंगा.

बताते चले के पिछले विधानसभा चुनाव में कुमार महेश सिंह ने मांडू विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर लगभग 72 हजार वोट लाकर जेएमएम पार्टी के प्रत्याशी जय प्रकाश भाई से लगभग चार हजार वोट से चुनाव हार गए थे, लेकिन इस बार झामुमो पार्टी छोड़ बीजेपी पार्टी से जय प्रकाश भाई पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके बाद नाराज हुए कुमार महेश सिंह पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने मैदान में उतरे है. शुक्रवार को उन्होंने मांडू विधानसभा क्षेत्र के मांडू प्रखण्ड स्थित कर्मा, रतवे, दिग्वार, बरकट्ठी, खिजुरिया, आरा, सारूबेडा, घाटो व बूट बेड़ा सहित दर्जनों गांवों में जाकर जनसंपर्क किया.

You might also like

Comments are closed.