Abhi Bharat

चाईबासा : सामाजिक महिला व जगन्नाथपुर पुलिस ने घर से भटकी युवती को परिजनों से मिलाया

संतोष वर्मा

चाईबासा के जगन्नाथपुर पुलिस की ततपरता से घर से बिछुड़ी कुदाहातु गाँव की 20 वर्षीय युवती अपने परिजनों से मिली. जिसके बाद बुधवार को अपनी माता बसंती तिरिया एवं चाचा सुरेन्द्र तिरिया के साथ जगन्नाथपुर थाना पहुंची युवती ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक व सिनी की सामाजिक महिला गायत्री कारवाँ को धन्यवाद दिया.

बता दें कि युवती अनिता तिरिया गुरुवार को बोकारो गई थी और रविवार को बोकारो से अपने छोटे भाई के साथ जगन्नाथपुर लौट रही थी कि वह गलती से अदित्यापुर रेलवे स्टेशन पर उतर गई. स्टेशन से उतरने के पश्चात जब वह बाहर आई तो उसे समझ मे नही आया कि वह कहाँ पर है. कुछ मनचले लड़के उसे घुर रहे थे, वह डर गई तब सिनी की एक सामाजिक महिला गायित्री कारवाँ की नजर अनिता तिरिया पर पड़ी. गायत्री कारवाँ अनिता को अपने साथ अपने घर ले गई और उसके अव्यवस्थित मैले कपड़े के बदल अच्छे कपड़े दिए तथा सकुशल अपना घर पहुंच जाए इसके लिए उन्होंने जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को दूरभाष पर इस संबंध में सुचना दी.

वहीं उक्त सूचना पर थाना प्रभारी मोदक ने संज्ञान लेते हुए थाना के सअनि उमेश प्रसाद को तुरंत कुदाहातु गाँव भेजकर युवती अनिता तिरिया के परिजनों को युवती के बारे में जानकारी दी. तब युवती के परिजन सिनी के दौलूडीह गायित्री कारवाँ के घर पहुँचे और युवती को सकुशल प्राप्त किया. युवती के परिजनों ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एवं सामाजिक महिला गायित्री कारवाँ को सादर धन्यवाद दिया.

वहीं जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश मे लड़कियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि समाज में लड़कियां सुरक्षित एवं सकुशल रह सके तथा उनका सम्मान बना रहे.

You might also like

Comments are closed.